LPG Gas New Price : एलपीजी रसोई गैस और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में अक्सर हमने देखा है कि हर महीने उछाला और गिरावट देखने को मिलती रहती है हाल ही में एलपीजी गैस कनेक्शन धारकों के लिए जो कमर्शियल गैस और रसोई गैस का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए अच्छी अपडेट है क्योंकि एक बार फिर से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में गिरावट देखने को मिली है तो आइए जानते हैं कि एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कितना रुपया और कहां-कहां गिरावट देखने को मिला है आपके क्षेत्र में एलपीजी रसोई गैस और कमर्शियल गैस का रेट कितना है आइए बताते हैं और सभी लोग आर्टिकल पूरा पढ़ें!
LPG Gas Cylinder Latest Price Today
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत की राजधानी नई दिल्ली में एलपीजी कमर्शियल गैस के दामों में 83.5 रुपए गिरावट दर्ज की गई है इससे पहले कमर्शियल गैस दिल्ली में 1856.50 रुपया में बिक रहा था हालांकि 1 जून 2023 से दिल्ली में एलपीजी कमर्शियल गैस के दामों में गिरावट दर्ज की गई है और अब 1773 का दिल्ली में एलपीजी कमर्शियल गैस मिल रहा है वही एलपीजी रसोई गैस की बात करें तो एक 1103 रुपए मैं इसका रेट अभी निर्धारित है जबकि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बात करें तो एलपीजी गैस की कीमत 1875.50 रुपया दर्ज किया गया है
वर्तमान समय की बात करें तो अभी मुंबई में 19 किलो एलपीजी कमर्शियल गैस 1725 रुपये इसके अलावा तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एलपीजी के दाम 1973 रुपये दर्ज किया गया है कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1856.50 रुपये से 83.50 रुपये से कम होगा वर्तमान समय में 1773 रुपये हो गाय है वहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एलपीजी गैस की कीमत 1960.50 से 85 रुपये कम होकर 1875.50 रुपये हो चुका है. मुंबई में कमर्शियल गैस 1808.50 रुपये से 83.50 रुपये सस्ता होकर 1725 रुपये हो चुका है. वहीं चेन्नई में एलपीजी गैस 2021.50 रुपये से 84.50 रुपये घटकर 1937 रुपये हो गाय है!
LPG Gas Rate City Wise
LPG Gas New Price जैसा कि हमने आपको बताया कि एलपीजी रसोई गैस के दामों में इन दिनों कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है जबकि एलपीजी कमर्शियल गैस में निरंतर हमें कटौती देखने को मिल रही है फिलहाल आइए जानते हैं कि अलग-अलग शहरों में एलपीजी रसोई गैस के वर्तमान में कीमत क्या है लेह में 1340, आईजोल में 1260, भोपाल में 1108.5, जयपुर में 1106.5, बेंगलुरु में 1105.5 रुपये, दिल्ली में 1103 रुपये, मुंबई में 1102.5 रुपये और श्रीनगर में 1219 रुपये है!
LPG Gas New Price In Up Bihar
बिहार की राजधानी पटना में एलपीजी रसोई गैस अर्थात घरेलू गैस की कीमत 1201 रुपये वर्तमान में बना हुआ है कन्याकुमारी 1187 रुपये, अंडमान 1179 रुपये, रांची 1160.5 रुपये, इसके अलावा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 1122, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई 1118.5 रुपये मिल रहा है आगरा 1115.5 रुपये, चंडीगढ़ में 1112.5 रुपये अहमदाबाद 1110 रुपये, शिमला में 1147.5 रुपये और लखनऊ में 1140.5 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा है तो यह एलपीजी गैस रसोई गैस के लेटेस्ट प्राइस जो हमने आपको बताया!
Some Important Links
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Disclaimer > यह सभी जानकारी इंटरनेट से निकालकर आपको बताई गई है प्रतिदिन रेट में उतार-चढ़ाव होते रहता है इसलिए आप चेक करें अन्यथा हमारी वेबसाइट magahiyajawan.com इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी!
एलपीजी रसोई गैस और कमर्शियल गैस रेट से जुड़ी अपडेट तथा शिक्षा जगत एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए Telegram से भी जुड़े!