Bihar Jati Code List : यदि आप भी एक बिहार के मूल निवासी है तो आपको पता होना चाहिए कि बिहार सरकार द्वारा दूसरे चरण की जातीय जनगणना प्रारंभ हो रखी है इससे पहले बिहार सरकार द्वारा प्रथम चरण की जातीय जनगणना 4 जनवरी 2023 से शुरू हुई थी जो कि 31 जनवरी 2023 तक चली वर्तमान में द्वितीय चरण की जातीय जनगणना चल रही है तथा इसे पूर्ण रूप से शुद्धता पूर्वक संपन्न किया जाए एवं किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए बिहार सरकार के द्वारा जाति जनगणना के साथ ही साथ सभी जाति की कोड लिस्ट पीडीएफ जारी कर दी गई है किस जाति का कौन सा कोड नंबर होगा यह ऐप डाउनलोड करने के बाद देख सकते हैं सभी जाति के लोगों के लिए अलग-अलग कोड जारी किए गए हैं जिसका पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं
तो आइए जानते हैं कि बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया बिहार के सभी जातियों के लोगों के लिए क्या-क्या कोड रहने वाले हैं तथा पीडीएफ कैसे आपको डाउनलोड करना है तो आर्टिकल पूरा पढ़ें!
Bihar All Jati Code List Pdf
जैसा कि हमने आपको बताया कि बिहार सरकार के द्वारा जारी आदेश के बाद पहली जातीय जनगणना 4 जनवरी 2023 से शुरू हुई थी जिसके बाद एक 30 जनवरी 2023 तक चली थी उसी आधार पर बिहार सरकार ने बिहार में रहने वाले मूल निवासियों के लिए जाति कोड लिस्ट जारी कर दिया है तथा इस कोड लिस्ट में आप पता कर सकते हैं कि आप जिस भी जाति के अंतर्गत आते हैं आप की जाति का कोड क्या निर्धारित सरकार द्वारा किया गया है वर्तमान में द्वितीय जातीय जनगणना जारी है जो कि 15 अप्रैल 2023 से शुरू हुई है और आगे 15 मई 2023 तक चलने वाली है इसके बाद फिर से जाति कोड लिस्ट पीडीएफ बिहार सरकार द्वारा जारी की जाएगी Bihar Jati Code List का पीडीएफ कैसे डाउनलोड करना है आगे पूरी जानकारी बताई गई है!
Bihar Jati Code List PDF – Overview |
आर्टिकल का नाम | Bihar Jati Code List PDF |
कार्यक्रम का नाम | बिहार जाति जनगणना 2023 |
राज्य का नाम | बिहार |
आर्टिकल का प्रकार | Latest Update |
आर्टिकल जारी तिथि | 21 अप्रैल 2023 |
बिहार जाति जनगणना प्रथम चरण कब शुरू हुआ था | 4 जनवरी 2023 को |
बिहार जाति जनगणना प्रथम श्रेणी कब समाप्त हुआ था | 31 जनवरी 2023 |
बिहार जाति जनगणना द्वितीय श्रेणी कब शुरू हुई | 15 अप्रैल 2023 |
बिहार जाति जनगणना द्वितीय श्रेणी कब समाप्त होगी | 15 मई 2023 |
Official Website | Click Here |
Bihar Jati Janganana Mein Kya Kya Sawal Puche Jaenge ?
Bihar Jati Code List जैसा कि हमने आपको बताया कि बिहार सरकार द्वारा जारी नोटिस के बाद पूरे बिहार में द्वितीय जाति जनगणना शुरू हो चुकी है तथा दूसरे चरण की जाति जनगणना 15 अप्रैल 2023 से चल रही है और बिहार सरकार में सभी जाति के लिए कोड लिस्ट पीडीएफ जारी कर दिया है फिलहाल द्वितीय जाति जनगणना में क्या-क्या सवाल है मूल निवासियों से पूछे जा रहे हैं आगे हमने आपको बताया है कुल 17 सवाल आपसे पूछे जाएंगे!
E Shram Card Payments List 2023: ई श्रम कार्ड पैसा आना शुरू, यहाँ से देखें अपना नाम
सवाल नंबर 01 – परिवार के सभी सदस्यो का पूरा नाम क्या है?
सवाल नंबर 02 – पिता / पति का नाम क्या है?
सवाल नंबर 03 – परिवार के प्रधान सदस्य से आपका क्या संबंध है?
सवाल नंबर 04 – उम्र ( वर्ष में )
सवाल नंबर 05 – लिंग
सवाल नंबर 06 – वैवाहिक स्थिति
सवाल नंबर 07 – धर्म
सवाल नंबर 08 – धर्म का नाम
सवाल नंबर 09 – जाति का नाम
सवाल नंबर 10 – शैक्षणिक योग्यता
सवाल नंबर 11 – कार्यकलाप / आवासीय स्थिति
सवाल नंबर 12 – अस्थायी प्रवासीय स्थिति
सवाल नंबर 13 – कम्प्यूटर / लैपटॉप
सवाल नंबर 14 – मोटरयान
सवाल नंबर 15 – कृषि भूमि
सवाल नंबर 16 – आवासीय भूमि
सवाल नंबर 17 – सभी स्रोतो से मासिक आय इत्यादि।
Bihar Jati Code List Pdf Download Kaise Kare?
जैसा कि हमने आपको बताया कि बिहार सरकार द्वारा बिहार में रहने वाले तमाम जातियों के लोगों के लिए जाति कोड लिस्ट पीडीएफ जारी कर दिया गया है तथा लिस्ट को डाउनलोड करने के बाद आप यह देख सकते हैं कि आप जिस भी जाति से आते हैं आपकी जाति का कोड क्या सरकार ने निर्धारित किया है आगे बिहार जाति कोड लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करने की जानकारी बताई गई है तो आर्टिकल पढ़ना जारी रखें!
☑️ जाति कोड पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सभी नागरिकों को Bihar Jati Code List पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना है!
☑️ क्लिक करते ही आपका पीडीएफ डाउनलोड हो जाएंगे!
☑️ यहां पर अपनी जाति की खोज करें और उसके सामने आपको जाति कोड देखने को मिल जाएगा!
Some Important Links
Download List | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
बिहार सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा जारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी अपडेट तथा अन्य प्रकार की जानकारी के लिए Telegram से भी जुड़ें!